नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- मारुति सुजुकी वैगनआर को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि FY 2024-25 में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस दौरान वैगनआर को कुल 1,98,451 नए ग्राहक मिले। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, अब कंपनी ने वैगनआर की सेफ्टी को बढ़ाते हुए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग ऑफर कर दिया है। यानी कि अब वैगनआर के सभी वैरिएंट में ग्राहकों को 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी वैगनआर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- Rs.85000 सस्ते में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का आया मौका, ऑफर अप्रैल तक वैलिडइतनी है वैगनआर की कीमत कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्...