नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Realme ने Realme UI 7.0 क्लोज्ड बीटा रिक्रूटमेंट के 10वें राउंड की घोषणा की है, जिसमें कुल ग्यारह नए स्मार्टफोन को लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लेटेस्ट वेव में कुछ Narzo मॉडल, P-सीरीज के फोन और नंबर सीरीज के कुछ फोन शामिल हैं। यहां सभी एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट दी गई है, साथ ही बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करने का तरीका और दूसरे जरूरी निर्देश भी बताए हैं। दरअसल, रियलमी कम्युनिटी फोरम पर एक पोस्ट के जरिए कंपनी ने 11 नए डिवाइस के लिए Realme UI 7.0 बीटा की उपलब्धता की घोषणा की है। इसमें उन फर्मवेयर वर्जन के बारे में बताया गया है जिन पर डिवाइस को बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए चलना चाहिए। तो, यहां जरूरी फर्मवेयर वर्जन के साथ डिवाइस की लिस्ट दी गई है। देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं... - Realme 15 Lite 5G - R...