नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- रॉयल एनफील्ड अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। कंपनी ने हाल ही में फ्लिपकार्ट के बाद अब अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इसके तहत अब ग्राहक रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज की बाइक्स सीधे अमेजन से खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में क्लासिक 350, हंटर 350, बुलेट 350, मीटिओर 350 और गोअन क्लासिक 350 जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं। यानी अब ग्राहक इन बाइक्स को घर बैठे ऑनलाइन बुक कर पाएंगे और डिलीवरी अपने शहर के डीलरशिप से ले सकेंगे।क्या कहती है कंपनी अमेजन के साथ इस पार्टनरशिप का मकसद ग्राहकों के लिए बाइक खरीदने की प्रक्रिया को और आसान बनाना है। रॉयल एनफील्ड के अनुसार, अमेजन पर मिलने वाले इन मॉडलों की खरीदारी में फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे ताकि ग्राहक आसानी से फाइनेंसिंग या डायरेक्ट पेमें...