फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद कस्बे व आस पास गांव के लोंगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले माह से शमसाबाद के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके शुरू होने से जहां सफर के लिए समय कम लगेगा तो वहीं डग्गामार वाहनों से आवागमन भी रुकेगा। ऐसे में लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। बोले फर्रुखाबाद में 23 अप्रैल के अंक में डग्गामार वाहनों के चंगुल में फंसी यात्रियों की जिंदगी शीर्षक से खबर प्रमुखत से प्रकाशित की गयी थी। इसमें स्पष्ट किया गया था कि शमसाबाद में रोडवेज का बस अड्डा बना हुआ हैँ लेकिन इसके बाद भी अपने डिपो की शमसाबाद से फर्रुखाबाद तक के लिए सीधी बस सेवा नही है। ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो की जो आवागमन को लेकर दिक्कतें थीं उसमें सबसे बड़ी सम...