एटा, अक्टूबर 27 -- रबी की बुवाई का सीजन शुरू होने पहले ही जिले के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। कृषि विभाग इस बार किसानों को गेहूं का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि इस बार अनुदान की राशि किसानों को हाथों-हाथ दी जा रही है। इस बार डीबीटी की जटिल व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। सोमवार को उप कृषि निदेशक सुमित कुमार बताया कि इस रबी सीजन के लिए कृषि विभाग को जिले भर में 6650 कुंतल गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के सभी सरकारी बीज गोदामों पर कुल लक्ष्य का 50 प्रतिशत बीज उपलब्ध करा दिया गया है और वितरण का काम तेजी से शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रक्रिया को सरल बनाया है। अब किसान सरकारी बीज ग...