उरई, मई 25 -- उरई। संवाददाता। डेढ़ साल के इंतजार के बाद उरई रोडवेज डिपो को पांच नई बसें मिल गई है। लंबे समय के बाद मिली इन बसों को जल्द ही राजस्थान रुट पर संचालित किया जाएगा। कुल मिलाकर उरई से अब सीधे बालाजी, कैलादेवी, अजमेर, पुष्पक के लिए परिवहन सेवा मिलेगी। रोडवेज विभाग इन रुटों पर बसों को चलाए किए जाने की तैयारी में जुट गया है।बाबुओं को लगाकर खाका बनाया जा रहा है। उरई रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके आर्य ने बताया कि इसके पहले वर्ष 2023 में डिपो को बसें मिली थी। उसके बाद अब वर्ष 2025 मई माह में पांच बसें रोडवेज डिपो के बेडे़ को प्राप्त हो गई है। जो नई बसें आई हैं, उनके संचालन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वैसे इनको पिछले पांच साल कोरोना काल से बंद चल रहे रोडवेज के राजस्थान रुट पर चलाए जाने की तैयारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रो...