नई दिल्ली, जनवरी 5 -- गैबियन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए मंगलवार 6 जनवरी से खुल रहा है। यह इस साल खुलने वाला पहला IPO होगा। गैबियन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 8 जनवरी तक ओपन रहेगा। कंपनी का आईपीओ अभी खुला भी नहीं है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयर धमाल मचाए हुए हैं। गैबियन टेक्नोलॉजीज के शेयर अभी से 37 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 29 करोड़ रुपये तक का है। IPO में 81 रुपये शेयर का दाम, 30 रुपये चल रहा GMPगैबियन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयर का दाम 81 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो गैबियन टेक्नोलॉजीज के शेयर 111 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सक...