नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- OnePlus 15 खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत को लीक कर दिया है। वनप्लस 15 भारत और वैश्विक बाजारों में 13 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, वनप्लस 15 की लिस्टिंग को एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिससे भारत में इसकी कीमत, स्टोरेज और कलर्स की जानकारी सामने आ गई है। यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होगा, और यह इस प्रोसेसर वाला देश का पहला फोन बन जाएगा।भारत में वनप्लस 15 की कीमत लीक दरअसल, बीबॉम ने रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर वनप्लस 15 की एक लिस्टिंग देखी। इसमें फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 72,999 रुपये दिखाई गई है। वनप्लस 15 को अल्...