नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- iQOO 15 india price leak: iQOO 15 को भारत और ग्लोबल मार्केट में 26 नवंबर को लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही, इसकी कीमत लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि आने वाले फ्लैगशिप फोन की एक लिस्टिंग एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखी गई है, जिससे भारत में iQOO 15 की कीमत और इसके स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का पता चलता है। यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह सैमसंग की नई M14 OLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और ओरिजिनओएस 6 के साथ आएगा। आप भी देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत...iQOO 15 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत टिप्स्टर अभिषेक यादव के एक्स पोस्ट के मुताबिक, iQOO 15 को Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। कहा जा रहा है कि यह 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 72,999 रुपये होगी। वहीं, इसके 16GB रैम औ...