नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- ओप्पो 16 अक्टूबर को चीन में अपने Oppo Find X9 Series के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Find X9 और X9 Pro के अलावा, ब्रांड ओप्पो पैड 5 टैबलेट और ओप्पो वॉच एस स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगा। साथ ही, ब्रांड इसके ग्लोबल लॉन्च की भी तैयारी कर रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि ओप्पो भारत में एक अलग लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकता है। जीएसएमएरेना की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में भारत में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) में भारत में सीरीज की लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है।भारत में कब लॉन्च होंगे ओप्पो फाइंड X9 सीरीज फोन ओप्पो फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो भारत में डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस पहले फोन होंगे। लॉन्च की बात करें तो यह नवंबर में होगा। रियलमी और वनप्लस भी अगले महीने भारत में अपने नए फो...