नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Moto X70 Air चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिससे डिवाइस के वेरिएंट और कीमत का खुलासा हो गया है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि X70 Air, Motorola Edge 70 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे 5 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाना है। आइए X70 Air के वेरिएंट, कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलने वाला है...इतनी है Moto X70 Air के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार,Moto X70 Air अब लेनोवो मॉल और जेडी डॉट कॉम जैसे प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसके 12GB+256GB की कीमत 2,599 युआन (लगभग 32,000 रुपये) और 12GB+512GB की कीमत 2,899 युआन (लग...