नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Pixel Watch के फैन्स बेसब्री से नई Google Pixel Watch 4 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। यह वॉच 20 अगस्त, 2025 को लॉन्च होने वाली है, और अगर आप भी इसे खरीदने के लिए इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले अपकमिंग गूगल पिक्सेल वॉच 4 की कीमतें लीक हो गई हैं। नए लीक पर भरोसा करें, तो खरीदारों को इस साल कीमत में बढ़ोतरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत Pixel Watch 3 के बराबर होगी, जो इसे 2025 में एक बेहतरीन विकल्प बना सकती है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...इतनी अलग-अलग मॉडल की कीमत गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीकर बिलबिल-कुन के अनुसार, ब्लूटूथ और वाई-फाई से लैस 41mm पिक्सेल वॉच 4 की शुरुआती कीमत €399 (करीब 39,900 रुपये) होने की उम...