नई दिल्ली, जून 17 -- महिंद्रा बोलेरो भारत की सबसे भरोसेमंद और मजबूत SUV में से एक रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों में इसका कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि बोलेरो की पहचान बदलने वाली है। नई जेनरेशन बोलेरो को लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है और इस बार जो नई जानकारियां सामने आई हैं, वो किसी को भी हैरान कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ रही इस मारुति SUV पर आया Rs.1.70 लाख का डिस्काउंटनई बोलेरो में क्या-क्या नया मिलेगा? हाल ही में सामने आई स्पाई इमेजेज के मुताबिक, नई बोलेरो में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी, जो अब तक सिर्फ XUV700 और Scorpio-N जैसी प्रीमियम SUVs में देखने को मिलता था। यानी बोलेरो अब सिर्फ सख्त सड़कें झेलने वाली गाड़ी नहीं, बल्कि एक फीचर-लोडेड फैमिली SUV बनने ...