नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- रेनो की किफायती 7-सीटर MPV रेनो ट्राइबर (Renault Triber) अब 2025 फेसलिफ्ट अवतार में भारत में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। कंपनी इसे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और AMT/मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेच रही है। साथ ही वैकल्पिक CNG फिटमेंट का भी ऑप्शन मिलता है। लेकिन, असली सवाल ये है कि AMT वर्जन की असली फ्यूल एफिशियंसी कितनी है? आइए जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंइंजन और सेटअप इसमें 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। रियल-वर्ल्ड फ्यूल एफिशियंसी टेस्ट कारवाले की एक ...