प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पकड़ा। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बदमाशों पर अटाला स्थित एक रेस्टोरेंट बमबाजी व फायरिंग करने का आरोप है। अटाला स्थित बशीर अहमद के रेस्टोरेंट में बीते 15 मई की रात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन बम फेंक कर दहशत फैला दिया था। बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग भी की गई थी। बशीर अहमद ने तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को शुक्रवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि बमबाजी करने वाले बदमाश खुल्दाबाद रेलवे ट्रैक के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने तत्काल घेरेबंदी कर बदमाशों को ...