प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज नगर निगम के खुल्दाबाद जोनल कार्यालय का जीर्णोद्धार अब शुरू हो सकेगा। शासन ने जोनल कार्यालय निर्माण के लिए 4.71,26,600 रुपये जारी कर दिया है। नगरीय निकाय निदेशालय की ओर से जारी पत्र में प्रयागराज नगर निगम समेत वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, मऊ, शाहजहांपुर नगर निकायों के लिए एकमुश्त 51,73,73,535 रुपये जारी किया गया है। निदेशालय ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत विकास कार्य जारी किया है। इस योजना के तहत वाराणसी को 108,23,190 रुपये, कानपुर 4,06,87,340 व 24,49,250 रुपये, गोरखपुर 11,85,34,105 रुपये, लखनऊ 4,12,57,490 व 1,51,92,420 रुपये, मेरठ 10,54,20,770 रुपये, मऊ 5,25,58,880 रुपये और शाहजांपुर को 1,77,50,750 रुपये मिले हैं। प्रयागराज नगर निगम के जोनल कार्यालय के निर्माण पर नौ करोड़ रुपये खर्च हों...