पूर्णिया, नवम्बर 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के निजगेंहुवां पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9 में रविवार की सुबह खुले सेफ्टी टैंक में गिरने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना करीब दिन के बारह बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के बडेंगा निवासी मो. आदिल का आठ वर्षीय पुत्र अपने फूफा के घर निजगेंहुवां आया हुआ था। रविवार सुबह वह अपने एक रिश्तेदार के साथ घर के पास सड़क किनारे जा रहा था। घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बने एक सेफ्टी टैंक के पास वह कुछ देर के लिए रुका। उसी दौरान बिना ढक्कन वाले उस टैंक में भरे पानी में बच्चा अचानक गिर गया। बच्चे के गिरने की खबर मिलते ही आसपास मौजूद रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उसे तुरंत बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी जलालगढ़ पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों न...