गुड़गांव, जून 12 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के नागरिक अस्पताल परिसर में बने एक खुले वाटर हार्वेस्टिंग गड्ढे में बुधवार रात गिरा एक बछड़ा करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना का पता तब चला जब बछड़े की मां, एक गाय, लगातार उसी स्थान पर रंभा रही थी, जिससे अस्पताल कर्मियों को शक हुआ। नागरिक अस्पताल परिसर में बना करीब 8 फीट गहरा वाटर हार्वेस्टिंग गड्ढा ढक्कन खुला हुआ था। बुधवार रात को एक बेसहारा गाय और उसका लगभग एक साल का बछड़ा चारे की तलाश में उसी जगह घूम रहे थे। इसी दौरान, बछड़ा खुले ढक्कन से फिसलकर हार्वेस्टिंग गड्ढे में जा गिरा। बछड़े के गिरने के बाद उसकी मां गाय जोर-जोर से रंभाने लगी और इधर-उधर दौड़ने लगी। वह बार-बार आपातकालीन वार्ड के दरवाजे पर बैठे कर्मचारियों के पास जाती और फिर वापस लौट आती। अस्...