दुमका, जून 21 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र गोलबंधा पंचायत के अंतर्गत लाहरजोरिया और बरमसिया के बीचोबीच अवस्थित (मैदान) हथियापत्थर डंगाल में भारी मात्रा में गैरसरकारी अंग्रेजी दवाई फेंका गया। सूचना आग की तरह आस पड़ोस में फैल गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि खुले मैदान में इतनी भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाई फेंका हुआ रहने से कई प्रकार की समस्या आगे उत्पन्न हो सकती है। खासकर इससे वातावरण दूषित होगी। कई गांव की मवेशी यहां चराने आती है। फेंके हुए दवाई खा लेती है तो मवेशी को नुकसान भी पहुंच सकती है। वहीं जंगली इलाका होने के कारण कई प्रकार की जंगली जानवरों की बसेरा है। रात्रि काल में विचरन करने निकलते हैं। वह भी इनके जद में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रसाशन से फेंकी गई सारी दवाइयों को हटाने ...