कन्नौज, जनवरी 14 -- तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम परिसर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद मेडिकल बायो वेस्ट को खुले मैदान में फेंका जा रहा है। जबकि परिसर में इसके सुरक्षित निस्तारण के लिए बायो मेडिकल वेस्ट चैम्बर पहले से निर्मित है। हैरानी की बात यह है कि सीएचसी अधीक्षक कार्यालय के ठीक बगल में खुले में मेडिकल बायो वेस्ट कचरा फैला हुआ है। मौके पर रेबीज वैक्सीन लगाने के बाद इस्तेमाल की गई सिरिंज, सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों की ड्रेसिंग के दौरान निकली खून से सनी गॉज पट्टियां सहित अन्य संक्रमित सामग्री पड़ी देखी गई। खुले में पड़े इस संक्रमित कचरे से अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों और स्वास्थ्य कर्मियों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही आ...