गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। जलभराव और हादसों से बचाव के लिए निगम की टीमें खुले मेनहोल, क्षतिग्रस्त क्रास और जर्जर कल्वर्ट की पहचान कर मरम्मत का काम कर रही हैं। मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई क्रास ड्रेन, कल्वर्ट और मेनहोल क्षतिग्रस्त एवं खुला हुआ है तो उसकी शिकायत तत्काल करें। शिकायत अधिशासी अभियंता अमरनाथ -8810709341, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी-8810709310, सहायक अभियंता शैलेष कुमार-8810709396, सहायक अभियंता, सहायक अभियंता नवीन श्रीवास्तव-8810709338, सहायक अभियंता जलकल सत्येश कुमार-8810709368 को दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...