बक्सर, जून 7 -- साइड स्टोरी बक्सर। शहर में मांस-मछली की दुकानें अन्य कई सड़कों और चौक-चौराहों पर सजाई जाती हैं। लेकिन आश्चर्य की बात है कि इनमें से अधिकत्तर दुकान के पास लाइसेंस नहीं है। फिर भी शहर में खुलेआम बकरे, मुर्गे की मांस व मछली की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। कई जगह मंदिरों के रास्ते में भी मांस मछली की बिक्री की जा रही है, पर जिम्मेवार लोगों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खुले में मांस व मछली की बिक्री से संक्रमण का खतरा बना रहता है। मांस और मछली से दुर्गंध निकलता है, इतना ही नहीं, जिस बर्तन में पानी भर कर मछली को रखा जाता है, उस पानी को सड़क पर बहा दिया जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है, पर धड़ल्ले से चल रही ऐसी दुकानों के संचालकों पर कोई असर नहीं दिखता। बिना किसी खौफ के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मांस ब...