हापुड़, दिसम्बर 9 -- गंगा नगरी में खुले में सो रहे लोगों को पुलिस ने रेन बसेरे में भेजने का काम शुरू कर दिया है, ताकि सर्दी के मौसम में किसी को कोई परेशानी न हो सकें। वहीं उन्होंने खुले में सोने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि यदि कोई खुले में सोएगा तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सर्दी के मौसम में नगर पालिका की ओर से गंगा नगरी समेत अलग अलग स्थानों पर रेन बसेरों की सुविधा को शुरू किया गया है, लेकिन गंगा नगरी में भिक्षुक श्रद्धालुओं के आगमन के कारण स्वयं को खुले में सो लेते है। इसको लेकर पुलिस अब सर्तक हो गई। सोमवार की रात को पुलिस ने गंगा नगरी में अलग अलग स्थानों पर खुले में सो रहे निराश्रित लोगों को उठाकर नगर पालिका के रेन बसेरे में भेजा गया। यहां पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी खुले में सोते हुए नजर आए ज...