बक्सर, दिसम्बर 13 -- युवा पेज के लिए नावानगर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नावानगर व केसठ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बच्चों को हाथ धुलाई तथा खुले में शौच से होने वाले खतरे की जानकारियां दी गई। इस दौरान मध्य विद्यालय केसठ में शिक्षक ने बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही कहा कि स्वच्छता के बिना स्वच्छ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई आवश्यक है। खाने से पहले तथा मल त्याग के बाद साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है। वहीं खुले में शौच के कारण भी संक्रमण फैलने की बात बताई गई। बाल प्रेरकों, बाल संसद एवं मीना मंच तथा...