मेरठ, नवम्बर 19 -- सरधना, संवाददाता। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शासन से प्राप्त आदेशों के क्रम में ईओ दीपिका शुक्ला ने पालिका परिसर में निर्मित सार्वजनिक शौचालय की विशेष साफ सफाई कराकर एक कार्यक्रम आयोजित कराया। जिसमें नगर क्षेत्र के लोगों को साफ सफाई और पालिका द्वारा बनाए गए शौचायलयों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा लोगों को खुले में शौच मुक्त अभियान एवं स्वच्छ शौचालय उपयोग हेतु जागरुक किया। इस दौरान कर्मचारियों को शौचालयों की नियमित सफाई, मेंटेनेंस एवं रोस्टर के अनुसार तैनाती हेतु निर्देश दिए गए। चेयरपर्सन सबीला बेगम ने पालिका द्वारा बनाये गए नगर क्षेत्र के सार्वजनिक/ सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कराकर आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सफाई पर्यवेक्षक मनीष कुमार, कमल कुमार, आ...