बिजनौर, नवम्बर 19 -- विश्व शौचालय दिवस के मौके पर सामुदायिक शौचालय पर मौजूद महिला व पुरुष कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर एवं उपहार भेट कर सम्मानित किया गया। बुधवार को विश्व शौचालय दिवस पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। अधिशासी अधिकारी नजीबाबाद नगरपालिका मुक्ता सिंह की उपस्थिति में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी व मदन भारती निदेशक परियोजना स्पेस सोसाइटी की ओर से सामुदायिक शौचालय पर उपस्थ्तित सभी महिला व पुरुष कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें उपहार भेंट किये। ईओ मुक्ता सिंह कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर सभी शौचालय पर प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा जिससे नगर में स्थित सभी सामुदायिक सार्वजनिक व पिंक शौचालय की स्थिति मे भी सुधार आएगा। कहा कि खुले में शौच को समाप्त करना एक स्वस्थ और गरिमापूर्ण ज...