हमीरपुर, नवम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। खुले में शौच को लेकर शुरू हुई मुहिम को परवान चढ़ाने की नीयत से नगर पालिका द्वारा खोले गए सार्वजनिक शौचालय खुरापती लोगों की तोड़फोड़ के शिकार हो रहे हैं। दो शौचालयों में इसी वजह से ताला लटका हुआ है। दूसरी तरफ सुबह-शाम लोगों की बड़ी संख्या में घरों से बाहर शौच के लिए आवाजाही भी होने लगी है। अन्य नगरीय क्षेत्रों में खुले शौचालय भी ऐसी ही अव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं। नगर पालिका के प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय खोले हैं। इनमें दो शौचालय ऐसे हैं, जो खुरापाती लोगों की वजह से तालाबंदी के शिकार हो गए हैं। इनमें एक शौचालय मेरापुर का है और दूसरा शहर के अंदर सरांय में बनाया गया है। दोनों ही शौचालय में की गई तोड़फोड़ के कारण इन्हें बंद करा दिया गया है। स्थानीय लोग इस तालाबंदी की वजह से खुले में शौच करने को भी...