जहानाबाद, फरवरी 27 -- मखदुमपुर नगर पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित करने को लेकर देश सुझाव मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर नगर पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है। इसके लिए आम लोगों से 7 दिनों के अंदर सुझाव मांगे गए हैं। इसके लिए आम नागरिक अपने दावा आपत्ति नगर पंचायत कार्यालय में अगर या इसकी ईमेल npkdp@gmail.com पर दे सकते हैं। किसी तरह के दावा आपत्ति नहीं मिलने पर नगर पंचायत मखदुमपुर को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यपालक प्राधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत ओडीएफ घोषित है। इसलिए क्षेत्र में खुले में शौच करने वालों पर 100 रु और खुले में पेशाब करने वालों पर 50रुपया जुर्माना लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...