वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। खुले में लघुशंका की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने गांधीगीरी शुरू की है। अनोखा तरीका अपनाते हुए ऐसे लोगों को मौके पर पहुंचकर ताली बजाई और माला पहनाकर लज्जित किया जा रहा है। शनिवार को कैंट रोडवेज और नदेसर क्षेत्र में नगर निगम, एआईआईएलएसजी तथा बेसिक्स की टीम ने यह तरीका अपनाया। कैंट रोडवेज और नदेसर में दर्जनों लोगों को इसी तरह लज्जित किया गया। कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो टीम के साथ झगड़े पर उतारू हो गए तो कुछ को शर्मिंदगी भी महसूस हुई। उन्होंने दोबारा ऐसा न करने की बात कही। टीम के सदस्यों ने खुले में लघुशंका करने वालों को शहर की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ने के साथ महिलाओं, पर्यटकों, श्रद्धालुओं के सामने असहज स्थिति होने की बात कहकर जागरूक किया। इसके अलावा आईईसी एक्सपर्ट सरिता तिवारी एवं डाक्यूमेंट...