महाराजगंज, जुलाई 3 -- कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल विकासखंड के पकड़ी भारत खंड में विशाल ताजिया का निर्माण किया जा रहा है। ताजिया के ठीक सामने खुले में रखे ट्रांसफार्मर से हादसा का डर बना हुआ है। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाले मोहर्रम पर छह जुलाई को रात में तथा सात जुलाई को दिन में ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर लाल मोहम्मद, अमरनाथ कनौजिया, कौसेन अली, मुख़्तार, मोहम्मद फारूक अली, रोहित, सरफरोश आदि ने बताया कि पकड़ी भारत खंड में बन रहे विशाल ताजिया को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होगी, इसके पास खुले में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इसको सुरक्षित रखने के लिए कई बार बिजली विभाग के लोगों से कहा गया, लेकिन इसकी घेराबंदी नहीं की गई। कमेटी द्वारा चारों तरफ से बांस लगाकर हादसे को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...