बाराबंकी, जुलाई 2 -- सआदतगंज। मसौली उपकेन्द्र से जुड़े सआदतगंज में कई स्थानों पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर हर समय दुर्घटना को दावत देते रहते हैं। विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। यदि समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो बारिश के मौसम में कभी भी किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सआदतगंज के टैम्पो स्टैण्ड व अनूपगंज के सरजूताल स्कूल हसीब ट्यूबवेल के समीप खुले में रखे ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं। विद्युत विभाग ने सुरक्षा को लेकर ट्रांसफार्मर के चारों ओर कोई घेरा भी नहीं बनाया है। ट्रांसफार्मर से निकले तार भी ढीले होने के कारण जमीन से बिल्कुल नजदीक हैं, सबसे ज्यादा खतरा बारिश के समय रहता है। किसी भी समय मवेशी व ग्रामीण करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी संजीदा नहीं है।

हिंदी...