हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- बिवांर, संवाददाता। बिवांर कस्बे के जलालपुर रोड किनारे भारी भरकम ट्रांसफार्मर जमीन में रखा है। एक्सईएन के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर से अनहोनी की समस्या बताई। जिस पर उन्होंने उसे शीघ्र खंभे पर रखवाने की बात कही। कस्बा बिवांर के बांधुर तिराहा से हर दिन सैकड़ो यात्रियों के साथ पैदल राहगीरों का दिन रात आना-जाना बना रहता है। तिराहा के पास जलालपुर सड़क के किनारे बिना बेरी कटिंग के बिजली का भारी भरकम ट्रांसफार्मर जमीन में रखा है। जमीन में रखा ट्रांसफार्मर अनहोनी को दावत दे रहा है। इसी ट्रांसफार्मर से गर्मियों में करीब चार दुकान आग की चपेट में आकर जल गई थी। बिद्युत विभाग के एक्सईएन ने गुरुवार को शाम 6:00 बजे करीब आकर आधा घंटा करीब रुक कर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर को पोल में रखवाया जाएगा।

हिं...