संतकबीरनगर, मई 25 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर विकास खंड क्षेत्र के कैथवलिया गांव मे खुले मे लगाए गए ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा हैं। लोगों ने ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है। कैथवलिया निवासी उमेश निषाद के घर के समाने मुख्य मार्ग के पचिम दिशा पर खुले मे ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस ट्रांसफॉर्मर के बगल मुख्य मार्ग पर हमेशा आना जाना लगा रहता है। लोगों को डर बना रहता है कहीं कोई हादसा न हो जाए। विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों को रोष व्याप्त है। दो सौ केवीए के ट्रांसफार्मर को 2 फीट के ऊंचाई पर पोल के सहारे खुले में रख दिया गया है। विद्युत निगम इन ट्रांसफॉर्मर के रखरखाव के मानक की अनदेखी कर रहा है जिससे खतरे की आशंका बनी हुई है। इस स्थान पर कब कोई बड...