लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर के व्यस्त खुटार रोड पर लगा ट्रांसफार्मर लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। यह ट्रांसफार्मर बिना किसी घेराबंदी के खुले में रखा गया है। इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा है। जिससे बारिश या नमी के समय करंट फैलने का गंभीर खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को इस समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। रोजाना यहां से सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते हैं, वहीं छोटे बच्चे भी पास से होकर स्कूल जाते हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। नगरवासियों ने कहा कि बिजली विभाग की यह लापरवाही किसी अनहोनी को न्योता दे रही है। उन्होंने मांग की है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर मजबूत घेराबंदी कर उसे सुरक्षित बनाया जाए या फिर इसे किसी सुरक्...