बदायूं, सितम्बर 14 -- उघैती। ब्लाक इस्लामनगर के गांव करियामई में आधा दर्जन से अधिक मृत गोवंश के अवशेष देखकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा काटकर अफसरों को सूचना दी है। फिर गोवंश के शवों को दफन कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव करियामई में गोशाला के अलावा भी दर्जनों गोवंश विचरण करते रहते हैं। इस बीच प्रशासनिक अफसर एवं प्रधान भी गोशाला में व्यवस्था ठीक होने का दावा करते हैं लेकिन शनिवार को इस गांव में आधा दर्जन से अधिक मृत गोवंश के अवशेष पड़े थे। जिनमें दुर्गंध की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा था। ऐसे हालात देखकर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। ग्रामीणों ने सूचना देकर भाकियू के जिला सचिव ऋषभ चौधरी को बुला लिया। ऋषभ चौधरी ने कहा, जमीन में गोवंश को सही तरीके से नहीं दफनाया गया। जिससे...