बदायूं, मई 29 -- कस्बा के बड़ा बाजार में सोमवार व गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मीट व मछली के खुलेआम बिक्री से स्थानीय लोगों में गुस्सा पनपने लगा है। लोगों का कहना है कि साप्ताहिक बाजार में मुर्गा व मछली को काटकर उसके मांस की खुले में बिक्री की जा रही है। खुले में मांस की बिक्री पर शासन ने रोक लगा रखी है। लोगों को बाजार आने-जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की। कहा, बाजार में मुर्गा मछली विक्रेताओं के द्वारा मछली व मुर्गे के अवशेषों खुले में को फेंक दिया जाता है। जिसे पंछी व कुत्ते उठा कर इधर-उधर डाल देते हैं। जिससे आमजन को परेशानी होती है तथा इन अवशेषों से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। ईओ राजेश वर्मा ने बताया अगर बिना लाइसेस के मीट व मछली की बिक्री की जा रही है तो जांच करके कार्र...