देवरिया, अक्टूबर 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस प्रशासन ने मीट व मछली दुकानों को लगाकर खुले में बेंचने को लेकर सख्त रुख अपनाया है। सीओ के निर्देश पर कोतवाल सुनील कुमार पटेल समेत कोतवाली पुलिस ने रविवार को उपनगर और आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण कर खुले में मीट, मुर्गा, मछली बेचने वालों को चेतावनी देते हुए आगे कपड़ा लगा ही बेचेंगे। जो दुकानदार नियम का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के सोहनाग मोड़, मझौली मोड़, हरैया, मझौलीराज, नवलपुर, जमुआ आदि के अलावा सड़क के किनारे या ग्रामीण क्षेत्रों में भी मीट, मुर्गा व मछली व्यापारियों को खुले में नहीं बेचेंगे। पुलिस जगह-जगह मांस की बिक्री के लिए पर्दा से ढ़क कर सभी दुकान पर बिक्री किए जाने का निर्देश जारी की गई। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर ब...