कुशीनगर, अप्रैल 28 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर सड़क की पटरियों, मंदिर व स्कूलों के पास मांस-मछली खुले में बेची जा रही है। वहां साफ-सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध से लोगों को परेशानी होती है। युवकों के एक समूह ने एसडीएम सदर मिलकर ज्ञापन सौंपा और इस पर रोक लगाने की मांग की। थाना के पिपरा बुजुर्ग निवासी हनुमानजी, गोविंद, संदीप, विवेक, जितेश्वर आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिपरा बाजार में सड़क के दोनों तरफ खुले में मुर्गा, बकरा, मछली काटकर बेचा जा रहा है। इसके अलावा सूरजनगर बाजार में सड़क के दोनों तरफ पटरियों व रामकोला मार्ग पर मंदिर एवं स्कूल के आसपास खुले में मछली, मांस व मुर्गा बेचा जा रहा है। ये दुकानदार अस्वस्थ मुर्गे व मछली भी काटकर बेच दे रहे हैं। इन लोगों ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की...