लखीसराय, मई 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर प्रशासन के नोटिश के बाद दस प्रदंह दिन प्लास्टिक से छापंकर मीट बेचने के बाद फिर से खुले में मांस मछली की बिक्री शुरू हो गई है। 19 दिसंबर को नगर परिषद के द्वारा अभियान चलाकर सभी को नोटिश देते हुए खुले में बेचने से मनाही किया गया था। कुछ दिनों बाद ही दुकानदारों के द्वारा नियम को ताक पर रखकर धज्जिया उडाते हुए ख्ुाले में मीट मछली बेच रहे है। मुख्य सड़क किनारे खुले में मीट मछली बेचने के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। शहर में मांस-मछली की करीब सौ से ज्यादा दुकानें सड़कों और चौक-चौराहों पर सजी हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि लगभग सभी दुकान के पास मांस काटने और बेचने का लाइसेंस नहीं है। शहर में खुलेआम बकरे और मुर्गे कट रहे हैं और धड़ल्ले से बिक रहे हैं। शहर के विद्यापीठ इंग...