सहारनपुर, नवम्बर 13 -- बस स्टैंड के निकट हिन्दू कालोनियों के पास खुले में की जा रही मांस की बिक्री पर भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज राणा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से हिंदू इलाके में मन्दिर वाली गली के पास अवैध रुप से मांस की बिक्री की जा रही है, उससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री ने खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद कस्बे में खुले में मांस की बिक्री की जा रही है। जिस कारण हिंदू बहन बेटियों का उक्त जगहों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने तीन दिनों में मांस की दुकाने बंद नहीं कराई तो संगठन एसडीएम देवबंद से मिलकर विरोध जताएंगे तथा खुद मांस की दुकानों को हटवाने का काम करेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...