रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर खुले में मांस बेचने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी कर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षपाल सिंह चंडोक के नेतृत्व में टीम ने अटरिया मार्ग पर औचक निरीक्षण कर मांस की दुकानों की जांच की। छह दुकानों में नियमों की अनदेखी पाई गई। खुले में मांस बिकता मिला। जिस पर नगर निगम ने चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 3 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। डॉ. चंडोक ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में पर्यावरण पर्यवेक्षक मुकेश राजौरिया और राजपाल चौधरी भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...