पिथौरागढ़, अक्टूबर 10 -- पिथौरागढ़। थल पुलिस ने खुले में मांस बेचने पर चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर बीते रोज थानाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को मांस विक्रेता दीवान राम, असलम, अफजल व नदीम कुरैसी खुले में मांस बेचने हुए मिले। पुलिस ने खुले में मांस रखने, गंदगी करने व लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप कार्य न करने पर संबंधितों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...