गाजीपुर, मार्च 19 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नंबर आठ स्थित सब्जी मण्डी, पंकज टाकीज होते हुए मुख्य बाजार को जाने वाली रोड पे खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अधिवक्ता आलोक पांडेय ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को पत्रक सौंपा। इस दौरान आवश्यक कार्रवाई की मांग की। आलोक ने बताया कि नगर स्थित मुख्य सब्जी मण्डी से पंकज टाकीज को जाने वाली रोड के पास लंबे अरसे से सड़क किनारे खुले में बकरे और मुर्गे आदि काटे जाते हैं। जिससे उक्त सड़क से गुजरना भी दूभर होता है। वहां स्थाई रूप से रहने वाले लोगों का तो जीवन ही नारकीय हो गया है। इसके विरोध में पूर्व में भी मुहल्लावासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से लगायत नायब तहसीलदार को पत्रक दिया था। नगर पंचायत में शिकायत की थी, लेकिन नगर पंचायत ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बा...