समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- जिले में मछली पालन और व्यवसाय से जुड़े लोगों की संख्या 60 हजार से अधिक है। करीब 5000 से अधिक मछली विक्रेता हैं, जिनमें से अधिकांश सड़क किनारे और अस्थायी बाजारों में मछली बेचते हैं। इनके लिए सबसे बड़ी समस्या खुले में मछली बेचना है। सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम में काम करना इन व्यापारियों के लिए कठिन होता है। मछलियां जल्दी खराब हो जाती हैं और ग्राहकों को भी खुले में बैठने से असुविधा होती है। ये विक्रेता कई बार इन परिस्थितियों में अपने व्यापार को ठीक से चलाने में असमर्थ हो जाते हैं। बारिश में मछलियां सड़ने लगती हैं और गर्मी में उनका गंध फैलता है, जिससे ग्राहकों की संख्या में कमी आ जाती है। इसके अलावा सड़क पर बैठने से यातायात भी प्रभावित होता है। शहर के मगरदही घाट, गोला रोड, डीआरएम चौक, सोनवर्षा चौक सहित ताजपुर रोड स्थिति ...