बिजनौर, दिसम्बर 11 -- धामपुर। मोहल्ला बन्दूकचियान में पालिका ने खुले में मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने एक मछली विक्रेता पर जुर्माना लगाया और उसे भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है। मछली बाजार में नागरिकों ने खुले में मछली बेचने की शिकायत की थी। आरोप है मछली की दुकानों से गंदगी, दुर्गंध फैलती है। राहगीरों को परेशानी होती है। शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार्रवाई करते हुए मछली विक्रेता का एक हजार रुपये का चालान किया। विक्रेता को हिदायत दी कि यदि खुले में मछली बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर ईओ रवि शंकर शुक्ला का कहना है कि शिकायत पर कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...