ग्वालियर, सितम्बर 23 -- ग्वालियर शहर में आए दिन विवाद और दबंगई की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सिरोल थाना क्षेत्र का है, जहां एक अज्ञात आरोपी पर ठेले वाले परिवार को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठेले वाले परिवार का कसूर इतना था कि उसने शख्स को खुले में पेशाब करने से रोका, फिर क्या था व्यक्ति ने गुस्से में आकर पिस्तौल तान दी। घटना के मुताबिक, मुंशी लाल जाटव पुत्र राम सिंह जाटव निवासी फूटी कॉलोनी थाना सिरोल, धनवंतरी हॉस्पिटल के पास, सचिन तेंदुलकर मार्ग पर अपने परिवार के साथ ठेला लगाकर गुजारा करता है। जब फरियादी, उसकी पत्नी और बेटी ने इस पर आपत्ति जताई और रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी आगबबूला हो गया। उस...