बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर के बुलंदशहर मार्ग स्थित एक आम के बाग के समीप खाई में लाखों रुपए कीमत की सरकारी एक्सपायर्ड दवाएं खुले में पड़ी हुई मिली। इन दवाओं के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इनमें इंजेक्शन, आयरन टेबलेट, विटामिन टैबलेट व सीरप सहित तमाम तरह की दवाएं शामिल हैं। गुरुवार को नगर के बुलंदशहर मार्ग पर एक आम के बाग के पास एक्सपायर्ड दवाओं का जखीरा पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे लोगों ने दवाओं के देखते ही अंदेशा जताया कि ये दवाएं सरकारी हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दवाओं को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। इतनी भारी मात्रा में दवाओं के मिलने से स्वास्थ्य इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोट--- दवा...