बुलंदशहर, जून 6 -- कुर्बानी को खुले में न करें, गंदगी को सड़कों पर न डालें, सड़कों पर नमाज न पढ़ें। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से अपील की है। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद आरिफ ने लोगों से अपील की ईद- उल -जुहा पर कुर्बानी को खुले में ना करें। कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष, अन्य गंदगी को सडक़ों पर ना डालें। अवशेष, अन्य गंदगी को पालिका के वाहनों में ही डालें। नमाज को ईदगाह में अदा करने के लिए समय से पहुंचें। कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो,या यातायात बाधित हो। कुर्बानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल ना करें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बाना ना करें। क्योंकि इस्लाम देश के कानून का पालन करने, दूसरे लोगों की भावनाओं का सम्मान करने की शिक्षा देता है। त्योहार को आपसी भाईचारे, सौहार्द के साथ मनाएं। ऐ...