बागपत, जून 4 -- ईद-उल-अजहा को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में शांति-समिति की बैठक हुई। दोनों अधिकारियों ने बैठक में शामिल लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने का आवाहन किया। धर्म गुरुओं से उनकी समस्याएं और सुझाव लिए। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जाए। खुले में कुर्बानी न करें। एसपी ने अफवाह फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम अस्मिता लाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों और जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा निर्धारित स्थलों पर कूडा ट्राली और बडे डस्टबिन रखने के निर...