आजमगढ़, नवम्बर 18 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौरी खास गांव में ग्रामीणों की खोदाई और मठ की सफाई के दौरान मिलीं वर्षों पुरानी प्रतिमाएं खुले में रखी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2024 में यहां वर्षों पुरानी प्रतिमाएं मिली थी। अब तक जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिमाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। ग्रामीण प्रतिमाओं को एक स्थान पर रखकर पूजन-अर्चन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राजबहादुर सिंह तथा रामजनम सिंह के खेत में बहुत पुराना देवरा बाबा का मठ था। वर्तमान समय में यह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। वर्ष 2024 में मठ की साफ-सफाई तथा खोदाई करते समय जमीन में भगवान विष्णु और गणेशजी की प्रतिमा के साथ ही शिवलिंग मिला था। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। दूरदराज से लोग देखने के लिए आने लगे। ग्रामीण...